Source : CNBC Awaaz, New Delhi, Jan 11, 2018
एटीएम, स्वाइपिंग मशीन से निकलने वाले रसीद या फिर फ्लाइट्स टिकट आपकी सेहत के लिए खतरनाक हैं। इनको छूने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी भी हो सकती है। टॉक्सिक्स लिंक के सर्वे में ये बात सामने आई है कि मशीनों से निकलने वाली रसीद जो कि प्लास्टिक पेपर होते हैं उनपर एक किस्म का केमिकल होता है जो कि सेहत के लिए खतरनाक है। रसीदों पर चढ़ाई जाने वाली कोटिंग में बेहद खतरनाक केमिकल होता है।